बदायूं, मई 3 -- दातागंज कोतवाली पुलिस ने दो महीने से लापता मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक को शुक्रवार को परिजनों से मिलाया। युवक की सुरक्षित बरामदगी से परिजनों में खुशी की है। प्रभारी निरीक्षक गौरव कुमार विश्नोई के नेतृत्व में निरीक्षक (अपराध) उमेश कुमार ने गश्त बेलाडांडी रोड स्थित बब्लू ढाबा के पास एक युवक संदिग्ध स्थिति में घूमता देखा। पूछताछ पर उसने अपना नाम लीलाधर पुत्र बुलाकीराम के रहने वाले गांव प्रतापपुर थाना बरखेडा जिला पीलीभीत बताया। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। जानकारी करने पर पता चला कि वह दो महीने पहले घर से लापता हो गया था। थाना दातागंज पुलिस ने युवक के परिजनों को फोन पर सूचना दी । सूचना पाकर परिजन थाने पहुंचे, जहां युवक को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...