साहिबगंज, नवम्बर 21 -- बोरियो, प्रतिनिधि। बड़ा मदनशाही पंचायत में विगत दो माह से आठ चापाकल खराब है। ग्रामीणों का आरोप है कि कोई भी पदाधिकारी संज्ञान नहीं ले रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर चापाकल की मरम्मति नहीं हुई, तो सभी जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार जनता दरबार में विरोध करेंगे। जानकारी के अनुसार पंचायत बड़ा मदनशाही के मोजीब अंसारी घर के पास, मदरसा के पास, गियास अंसारी घर के पास, श्याम पंडित के घर के पास, शम्भू मोहली घर के पास शिव प्रसाद ठाकुर घर के पास चापाकल खराब है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...