बिजनौर, जुलाई 14 -- मोहल्ला वाल्मीकि बस्ती में दो माह पूर्व पानी की टंकी का पाइप टूट गयी। जिसके कारण मोहल्ले वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पाइप टूटने से लाखों लीटर पानी की बर्बादी हुई। वाल्मीकि बस्ती में पानी की टंकी का पाइप फटने के कारण पानी सड़क पर बह रहा है जिससे बिन बारिश के भी सड़क पर कीचड़ हो रहा है। पानी के कारण सड़क पर राहगीरों को निकलने में समस्या आ रही है। मोहल्ले वासियों का आरोप है कि शिकायत कई बार की है लेकिन पाइप सही नहीं किया गया है। ग्रामीण दीपचंद वाल्मीकि, सोहन वाल्मीकि, रमेश वाल्मीकि, फुरकान शेख, शहजाद अलवी, शहजाद अंसारी आदि ने टंकी का पाइप ठीक कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...