आरा, अप्रैल 21 -- पीरो। स्थानीय थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक गांव से करीब दो माह पूर्व लापता एक युवती को बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार करीब दो माह पूर्व उक्त युवती लापता हो गई थी। इस मामले में युवती के परिजनों की ओर से अपहरण का मामला दर्ज कराया था। मामला दर्ज होने के बाद से पुलिस युवती की तलाश में थी। हालांकि इस मामले में किसी आरोपित की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...