बांदा, अगस्त 14 -- बांदा। संवाददाता जसपुरा थानाक्षेत्र एक गांव के किसान के मुताबिक, 14 वर्षीय बेटी के अपहरण में आरोपित शिवभान सिंह उर्फ बेटा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बेटी की बरामदगी के बाद संरक्षण में दिया गया था। बेटी दो माह के गर्भ से है। आरोप है कि 10 अगस्त की दोपहर आरेापित शिवभान सिंह उर्फ बेटा, उसका भाई चुन्नी सिंह व दो अज्ञात तमंचा लेकर घर आए। दो बाइकों से बेटी का अपहरण कर ले गए। आरोपितों के जान से मारने की धमकी देने से बेटी को बचा नहीं पाए। पीड़ित की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...