कन्नौज, नवम्बर 7 -- कन्नौज। आवारा कुत्तों की समस्या अब जिले में सबसे बड़ी जनसुरक्षा चुनौती बन गई है। जिला अस्पताल के रिकॉर्ड बताते हैं कि जनवरी से अक्टूबर से अब तक 4533 लोगों को एंटी रेबीज लगाए जा चुके हैं। हर महीने औसतन 1,500 डोज एंटी-रेबीज़ इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं। इसका मतलब है कि सालभर में करीब 18,000 डोज लगाए जा रहे हैं। ये आंकड़े जिले में बढ़ते खतरे की गंभीरता को साफ दर्शाते हैं। जिला असपताल में मौजूदा समय में 56 डोज उपलब्ध हैं जिनमें एक वायल में पांच लोगों को डोज दिए जा सकते हैं। -23 अप्रैल 2023 को पुरानी कॉलोनी में 13 वर्षीय बालक को आवारा कुत्तों के झुंड ने नोच डाला था। बच्चे की मौत के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी। इसके बावजूद स्थिति में कोई खास सुधार नहीं आया। -20 फरवरी 2024 को ऋतुकला कॉलोनी में खेलते समय छह वर्षीय लखवीर पर ...