फतेहपुर, दिसम्बर 4 -- हथगाम। हुसेनगंज विधानसभा क्षेत्र के ऐरायां सादात एवं इजूरा बुजुर्ग में विधायक निधि द्वारा निर्मित सीसी मार्गों का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक ऊषा मौर्या ने उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता को आवागमन में होने वाली परेशानियों के चलते हुए इन मार्गों का निर्माण कराया गया है। वहीं शेष मार्गों का भी जल्द निर्माण कराया जाएगा। इस मौके पर प्रधान फरमान उल हक के अलावा नदीमउद्दीन, रामबाबू यादव, विकल्प मौर्य, सुघर सिंह यादव, रामनारायन मौर्य, मो.अशफाक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...