औरंगाबाद, नवम्बर 7 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर अनुमंडल क्षेत्र में मद्य निषेध विभाग की गश्ती टीम ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर कुल 20 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद की है। दोनों मामलों में तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। दाउदनगर थाना क्षेत्र के ठाकुर बिहार गांव के समीप दल ने एक हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर लदी 18 लीटर देशी शराब बरामद की। अरवल जिला के कलेर थाना के बंगला कोठी निवासी नीतीश कुमार और लवकुश कुमार को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक शराब की खेप लेकर दाउदनगर की ओर आ रहे थे। पीरू गांव के पास गश्ती के दौरान अरविंद चौधरी को 2 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों मामलों में शराब जब्त कर आरोपितों को हिरासत में लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...