फरीदाबाद, नवम्बर 18 -- पलवल। पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत फरार और सक्रिय अपराधियों पर कार्रवाई तेज कर दी है। फायरिंग और मारपीट के अलग-अलग मामलों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अवैध हथियार भी बरामद किया गया। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक चौकी किठवाड़ी पुल क्षेत्र में हवाई फायरिंग और गाली-गलौज के मामले में दो आरोपी बबलू और नवीन उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया गया। सोनू से वारदात में उपयोग देसी कट्टा भी मिला। शिकायतकर्ता धर्मबीर ने बताया था कि दोनों आरोपी गाली-गलौज करते हुए आए और सोनू ने अवैध हथियार से फायर किया था। दूसरी गिरफ्तारी रहराना गांव में अप्रैल 2025 में हुई फायरिंग और पथराव की वारदात से जुड़ी है। पुलिस ने इस मामले में पांचवें आरोपी सुमित को पकड़ा है। इससे पहले मुख्य आरोपी उधम सहित चार लोग गिरफ्तार किए ज...