बेगुसराय, जून 26 -- बरौनी। बरौनी जंक्शन से न्यू बरौनी स्टेशन जाने वाली रेलवे का संपर्क पथ लगभग दो माह से अधिक से विकास कार्य को लेकर बंद है। इस कारण बरौनी से न्यू बरौनी व न्यू बरौनी से बरौनी आने जाने वाले रेलयात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ रही है। अब उक्त संपर्क पथ से आने जाने वाले रेलयात्रियों व रेलकर्मियों को बरौनी कॉलेज रोड होकर आना जाना पड़ रहा है। सबसे विकट स्थिति रात में आने-जाने वाले रेलयात्रियों के समक्ष बनी रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...