गढ़वा, मार्च 10 -- मेराल। प्रखंड के चचेरिया गांव निवासी प्रभात कुमार तिवारी दो महीने से न्याय के लिए दर दर भटक रहे हैं। प्रभात ने बताया कि लगभग दो माह पहले सीओ, बीडीओ और थाना प्रभारी को लिखित आवेदन दिया। उसके बाद भी उनकी रैयती जमीन पर अवैध रूप से लल्लू नट, सकुमारी देवी, कामेश्वर नट जबर्दस्ती अबुआ आवास का निर्माण करा रहा है। उसपर रोक लगाने की मांग की है। साथ ही सीमांकन के लिए भी आवेदन दिया है पर अबतक कार्रवाई नहीं की। आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा जान से मारने और फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...