लातेहार, दिसम्बर 3 -- छिपादोहर, प्रतिनिधि। छिपादोहर बाज़ार टोला में प्रधानमंत्री ग्रामीण जल नल योजना के तहत बना जलमीनार दो महीने से स्टार्टर ख़राब होने के कारण बंद है। जलापूर्ति ठप होने से ग्रामीणों, खासकर महिलाओं और बच्चों को दूर से पानी लाना पड़ रहा है। विभागीय अधिकारियों और पंचायत को शिकायत (संख्या 31897) देने के बाद भी अब तक मरम्मत नहीं हुई है। ग्रामीणों ने जल्द समाधान की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...