गिरडीह, मई 26 -- डुमरी, प्रतिनिधि। झारखंड एकता किसान मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष गंगाधर महतो के प्रयास से विभाग द्वारा रविवार को खैराटुंडा पंचायत के जमुआकला और तेलियांटुंडा में दो महीने से खराब चपाकल का मरम्मती हो गई है। इस पर ग्रामीणों ने यूनियन के सदस्यो का आभार जताया। कहा कि चापाकल के खराब हो जाने से हम सभी को काफी परेशानी हो रही थी। चापाकल के बन जाने से आसपास के लोगों को पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने में सहूलियत होगी। इस दौरान केन्द्रीय उपाध्यक्ष भगतु रविदास, केंद्रीय महासचिव रवींद्र कुमार, नकुल महतो, मोती रविदास, मोतीलाल बेसरा, हिरामनी देवी, आशीष सिंह आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...