मैनपुरी, मई 18 -- कस्बा स्थित सदर बाजार में माइनर की पटरी पर मार्च 2025 में 300 मीटर सीसी मार्ग का निर्माण नगर पंचायत द्वारा करवाया गया था। अलीगढ़ की कंपनी द्वारा 23 लाख रुपये की लागत से इस मार्ग का निर्माण किया गया था। परंतु मानकों की अनदेखी के चलते दो माह में ही मार्ग से गिट्टी उखड़ने लगी है। भाजपा नेता बॉबी भदौरिया के नेतृत्व में सदर बाजार के लोगों ने ठेकेदार के विरुद्ध प्रदर्शन कर डीएम से कार्रवाई की मांग की। आरोप लगाया कि मार्ग निर्माण का रुपया कंपनी के पास पहुंच चुका है परंतु सड़क के हाल खराब हैं। पहली बरसात में ही पूरा मार्ग खस्ताहाल हो जाएगी। कहा कि यदि सुनवाई नहीं की गई तो क्षेत्र के लोग धरने पर बैठ जाएंगे। शिकायत करने वालों में रविंद्र कठेरिया, दिनेश सक्सेना, सत्यदेव गौतम, जवाहर लाल कठेरिया, राजू सैनी, आमोद गौतम, रामबहादुर सक्से...