प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 10 -- कुंडा। कुंडा कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर आशिक गांव निवासी नरेंद्र सिंह ने एसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि भदरी में रेलवे लाइन किनारे उसकी आठ बीघा भूमिधरी जमीन है। खेतों की सिंचाई को नलकूप लगवाकर उसे चलाने के लिए सोलर पैनल लगवाया था। नौ सितंबर की रात करीब 8:30 बजे रात चोर नलकूप में लगे छह सोलर पैनल, एक बैटरी उठा ले गए। जिसकी कीमत करीब 80 हजार रुपये है। उसके भतीजे मार्केंडेय सिंह ने 10 सितंबर को घटना की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने कहा कि दो दिन में सामान बरामद करा देंगे। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। एसपी के आदेश और पीड़ित नरेंद्र सिंह की तहरीर पर पुलिस ने 10 नवंबर को चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...