सिमडेगा, सितम्बर 7 -- बांसजोर, प्रतिनिधि। प्रखंड के उरते पंचायत के टेंगराटुकु रोयामुंडा गांव में शनिवार को लगभग दो महीने बाद बिजली बहाल हुई। बताया कि गांव में लगा ट्रांस्फार्मर दो माह पूर्व ही खराब हो गया था। इस कारण ग्रामीण अंधेरा मे रहने को विवश थे। परेशान होकर ग्रामीणों ने झामुमो जिला अध्यक्ष अनिल कंडुलना को इसकी सूचना दी और ट्रांस्फार्मर दिलवाने की अपील की। इसके बाद अनिल कंडुलना पहल करते हुए विभाग के द्वारा गांव में ट्रांस्फार्मर उपलब्ध कराया। शनिवार को जिला उपाध्यक्ष रितेश बड़ाईक ने फीता काट कर ट्रांस्फार्मर का उद्घाटन किया। मौके पर दिलीप बा:, प्रखंड अध्यक्ष इलियास लुगुन, अरविंद टेटे, एमान बडिंग, लोरेंस तोपनो आदि उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...