हाथरस, जुलाई 19 -- हाथरस। दो महीने पहले लूटी बाइक को आग के हवाले कर दिया गया। कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव सलेमपुर में हुए मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है। आग लगी बाइक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि अखिल कांत सोलंकी नाम के व्यक्ति की करीब 2 महीने पहले कुछ दबंगो ने बाइक को लूट लिया था। इस मामले में पीड़ित ने कोर्ट के द्वारा एफआईआर भी दर्ज कराई है। आरोप है कि आरोपियों ने 17 जुलाई 2025 को बाइक को उस बाइक को आग के हवाले कर दिया। आग लगी बाइक का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो सलेमपुर के पास का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...