मेरठ, अक्टूबर 28 -- गुरुवार को मेहंदी मोहल्ले की रहने वाली गर्भवती महिला के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी थी। पीड़ित पक्ष के लोगों ने आरोपीयों के खिलाफ दी थी। कंकरखेड़ा थाना इलाके के मेहंदी मोहल्ले में मकान नंबर 226 संदीप पुत्र रूपेंद्र कुमार का परिवार रहता है। सोमवार को देर शाम संदीप अपनी पत्नी शिवानी को बेहोशी की हालत में लेकर कंकरखेड़ा थाने पर पहुंचा। उसने बताया कि रविवार को रात करीब 10 बजे उनके पड़ोस की रहने वाली महिला रीना पत्नी बलविंदर शिवी पुत्री बलविंदर और उनके परिचित अभिषेक उनके घर पर पहुंचे‌ और यह तीनों उसकी पत्नी मां और बहन के साथ गाली गलौज और उनके साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने लगे ओर तीनों ने मिलकर उसकी 2 महीने की गर्भवती पत्नी शिवानी के साथ मारपीट की। जिससे उसकी पत्नी बेहोश होकर नीचे गिर गई थी। जिसको इलाज के लिए लक्ष्य ...