पाकुड़, जुलाई 17 -- दो महिला हुई शाइबर ठगी का शिकार पाकुड़। प्रतिनिधि सीआरपीएफ का सामान देने के नाम पर दो महिला से 35 हजार रुपए की ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र की एक पत्रकार को पूर्व एसपी प्रभात कुमार के फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर मैसेज किया। मैसेज के माध्यम से बातचीत होने के दौरान बताया कि एक सीआरपीएफ संतोष कुमार का ताबदला दूसरे जिले में हो गया है। इसलिए वह अब अपना घर का सारा सामान कम दाम में बेचने की बात कही। उसके बाद महिला ने नगर थाना क्षेत्र के कर्मकार मुहल्ला व कालीतल्ला मुहल्ला निवासी पल्लवी कर्मकार व राखी कर्मकार को बताया। दोनों महिला ने सामान देखकर लेने की बात कह दिया। इसी लालच में आकर दोनों महिलाओं ने व्हाट्सएप पर दिए गए नंब...