मोतिहारी, दिसम्बर 31 -- अरेराज। मलाही व गोविन्दगंज पुलिस ने विशेष अभियान के तहत अलग अलग गांवों में छापेमारी कर दो महिला सहित दस व्यक्तियों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान दो सौ उनसठ पीस विदेशी, पंद्रह लीटर देशी शराब, शराब बनानेवाली उपकरण आदि बरामद हुई। मलाही थानाध्यक्ष सुमन भारती की टीम ने मलाही बाजार में छापेमारी कर निर्मला देवी पति शम्भु प्रसाद के घर से दो सौ उनसठ पीस विदेशी शराब के साथ महिला धंधेबाज को गिरफ्तार की। वहीं अलग अलग जगहों से चार गैर जमानतीय वारंटी व नशे की हालात में सड़क पर हंगामा कर रहे चार पियक्कड़ों को भी पकड़ ली। इसके साथ ही घर में ही शराब बनाकर बेचने की सूचना मिलने पर गोविन्दगंज थानाध्यक्ष राजू कुमार कुमार मिश्र की टीम ने सलहा गांव में छापेमारी कर घर में शराब बना रही धर्मेंद्र चौधरी की पत्नी अनीता देवी को पंद्रह ली...