मोतिहारी, जुलाई 13 -- पताही। पुलिस ने थाना क्षेत्र के बोकाने कला गांव में छापेमारी कर 67 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। वहीं थाना क्षेत्र के रंगपुर बाजार के समीप से बाइक पर लदे 325 बोतल नेपाली शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया कि पुलिस ने बोकने कला गांव में छापेमारी कर 67 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो महिला शराब तस्कर नुरसीदा खातून व खातुना खातून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। रंगपुर बाजार के समीप से बाइक पर लदे 325 बोतल नेपाली शराब के साथ सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया थाना क्षेत्र के भटौलिया गांव निवासी मो जमाल मियां को गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...