नवादा, मई 4 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार चौधरी ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में सदर अस्पताल में पदस्थापित दो महिला डॉक्टरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सिविल सर्जन ने बताया कि डॉ. नीलम कुमारी एवं डॉ. प्रेमशिला के द्वारा समर्पण, सेवा भावना एवं निष्ठा के साथ शल्य चिकित्सा सेवा में उत्कृष्ट कार्य किये गये थे। इसको लेकर दोनों महिला डॉक्टरों के नाम बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के द्वारा प्रशस्ति पत्र भेजा गया था। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने प्रशस्ति पत्र में उनके कार्यों की सराहना की है और उन्हें धन्यवाद देते हुए आगे भी बेहतर कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। सिविल सर्जन ने शुभकामना देते हुए कहा कि दोनों डॉक्टरों के द्वारा सराहनीय कार्य किये गये हैं। उनके मेहनत और समर्पण को द...