बाराबंकी, दिसम्बर 6 -- निन्दूरा। बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला पुलिस कर्मियों ने सड़क पर प्रसव पीड़ा से जूझ रही एक महिला की सहायता कर मानवता का परिचय दिया। महिला पुलिस व अन्य महिलाओं की सहायता से जहां उन्होंने न केवल महिला की डिलीवरी करवाई, उसके बाद उसे तुरंत सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया। जो मिशन शक्ति के महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा के संदेश को दर्शाता है। कोतवाली क्षेत्र में शनिवार शाम के समय बुढ़ाना गांव निवासी सर्वेश कुमार अपनी पत्नी सुमन को प्रसव के लिए अस्पताल लेकर जा रहा था। तभी लखनऊ महमूदाबाद मार्ग रीवा सीवा के पास महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। वह सड़क पर लेट गई दर्द से कराहने लगी। राहगीरों ने सूचना पुलिस को दी। कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार के निर्देश पर मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर ...