औरंगाबाद, मई 5 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर थाना क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण व बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। दोनों मामलों में कुल 12 लीटर चुलाई शराब की बरामदगी हुई है। पहला मामला अंकोढ़ा कॉलेज के पास का है, जहां छापेमारी कर रूबी देवी को 5 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। तरार गांव से पुलिस ने रिंकू देवी को सात लीटर चुलाई शराब के साथ पकड़ा। इस कार्रवाई का नेतृत्व थाना प्रभारी दानी प्रसाद ने किया। छापेमारी दल में एसआई ओमी कुमारी, रितेश कुमार व मधुमणि कुमारी शामिल थीं। दोनों महिलाओं के प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...