फरीदाबाद, जून 18 -- फरीदाबाद। साइबर ठगी के दो अलग-अलग मामलों में महिलाओं से करीब 14 लाख रुपये की ठगी की गई। दोनों मामलों में साइबर थाना सैंट्रल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। होटल बुकिंग के नाम पर 12.72 लाख की ठगी फरीदाबाद की एक महिला ने होटल में ऑनलाइन कमरा बुक कराने के लिए गूगल पर खोज की। उसे लेमन ट्री होटल के फर्जी कस्टमर केयर नंबर से कॉल आई। आरोपी ने पहले 30 हजार रुपये यूपीआई से मांगे, फिर धीरे-धीरे होटल बुकिंग के नाम पर 12 लाख 72 हजार रुपये ऐंठ लिए। साइबर थाना सेंट्रल ने जांच कर आरोपी मुबारक खान को राजस्थान से गिरफ्तार किया। वह 7वीं पास है और लोगों से फोन पर बात कर खुद को कस्टमर केयर बताकर ठगी करता था। कोर्ट ने उसे 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। टेलीग्राम टास्क के नाम...