रामपुर, अगस्त 4 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव धनपुर शाहदरा निवासी एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला ने बताया कि 27 जुलाई को गांव के ही एहसान अली, निराले, भागू शौकीन, परवीन पत्नी भागू,फुर्सत पत्नी निराले घर में घुस आए और बेटी को सिलाई के लिए गुजरात भेजने का विरोध करते हुए लाठी डंडों से गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी और घायल कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरी देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस अधिक्षक को शिकायती पत्र दिया।पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने दो महिलाओं सहित छह लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...