रुडकी, जून 8 -- घाड़ क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव निवासी एक ग्रामीण ने रविवार को पुलिस को तहरीर देकर गांव की दो महिलाओं समेत चार लोगों पर घर में घुसकर मारपीट किए जाने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज पर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार घाड़ क्षेत्र के गांव डाडा जलालपुर निवासी शहबाज ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि गत दो दिन पूर्व वह अपने पशुओं का दूध निकालने के लिए जा रहा था तभी उनके गेट के सामने ई-रिक्शा खड़ा हुआ था, जिसे उन्होंने हटाए जाने को कहा, लेकिन ई-रिक्शा चालक व अन्य लोगों ने घर में घुसकर धारदार हथियारों से मारपीट करना शुरू कर दिया। इसमें पीड़ित के पिता सहराज घायल हो गए। जिन्हें गंभीर हालत में अस्प...