लखीमपुरखीरी, अगस्त 4 -- मैगलगंज पुलिस ने अलग अलग स्थानों से गस्त के दौरान एक वारंटी सहित कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने अलग अलग लोगों के कब्जे से कच्ची शराब सहित, एक तमंचा व एक चाकू बरामद कर सभी को जेल भेज दिया है प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि क्षेत्र में गस्त कर रहीं पुलिस टीमों को अलग अलग स्थानों से कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनमें चपरतला निवासी शिवम पुत्र सुरेन्द्र के पास से एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद की गई। वहीं कस्बा स्थित नई बस्ती भूड़ निवासी सुनील पुत्र नरेश के पास से एक अवैध चाकू बरामद किया गया। इसके अलावा शस्त्र अधिनियम के मामले में वांछित चल रहे औरंगाबाद निवासी संजय गुप्ता पुत्र गोकरन प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन सबके अलावा पुलिस ने...