सहारनपुर, मई 16 -- नागल। सलेमपुर निवासी एक दंपति ने परिवार की दो महिलाओं समेत पांच पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। मेहरबान का कहना है कि गुरुवार सुबह उसकी पत्नी साझा नल से पानी भरने गई थी। आरोप है कि इस दौरान बड़े भाई की पत्नी व बेटे ने पत्नी के साथ मारपीट की। मारपीट की सूचना मिलने पर उसने घर पहुंचकर भाभी से मारपीट का कारण पूछा तो यह भी आरोप है कि दोनों भाइयों, उनकी पत्नियों व भतीजे ने उसके साथ भी मारपीट की। मेहरबान ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...