गोपालगंज, सितम्बर 1 -- कुचायकोट। विश्वंभरपुर थाने के सिपाया दुबे टोला गांव में आपसी विवाद में सोमवार को हमलावरों ने मारपीट कर दो महिलाओं को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों में रीना कुमारी और गुलाब देवी शामिल हैं। ग्रामीणों की मदद से दोनों को स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहां प्रारंभिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि आपसी विवाद के कारण हमलावरों ने दोनों पर हमला किया था। मारपीट में महिला सहित दो लोग घायल कुचायकोट। स्थानीय थाने के वरवा वृत्त गांव में सोमवार को आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान रंजू देवी और आकाश कुमार के रूप में हुई है। दोनों को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बा...