दरभंगा, मई 24 -- गौड़ाबौराम/जाले, हिटी। जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान दो अलग-अलग जगहों से दो महिलाओं के शव मिले हैं। दोनों की पहचान नहीं हो पायी है। पहली घटना जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र में हुई। जमालपुर थाने की पुलिस ने शनिवार की अलसुबह पश्चिमी कोसी तटबंध स्थित मुसहरिया चौक पास तटबंध के किनारे से एक महिला की लाश बरामद की। लाल रंग की साड़ी व ब्लाउज पहनी महिला के शरीर पर जख्म के कोई निशान नहीं मिले हैं। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया है। लाश बरामद होने की सूचना मिलने पर बिरौल सर्किल के पुलिस इन्सपेक्टर महफूज आलम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। खबर लिखे जाने तक महिला की पहचान नहीं हो पायी थी। इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। उधर, जाले थाने की पुलिस ने शनिवा...