फरीदाबाद, मई 27 -- फरीदाबाद। जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के दो नए मामलों की पुष्टि की है। दोनों संक्रमित महिलाएं हैं। इन दोनों को भी बुखार आया था। निजी अस्पताल में कोरोना जांच कराई थी। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच हो गई है। स्मार्ट सिटी में तीन दिनों से कोरोना के मामले लगातार आ रहे हैं। विष्णु कॉलोनी निवासी 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला को कुछ दिनों से बुखार की शिकायत थी। शनिवार 24 मई को बुजुर्ग महिला के परिजनों ने चिकित्सकीय परामर्श पर एक निजी अस्पताल में कोरोना जांच कराई। 25 को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। महिला रविवार को एक दिन के लिए निजी अस्पताल में भी भर्ती किया। सोमवार को हालत में सुधार होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया और उसे होम आइसोलेशन के निर्देश दिए गए हैं। महिला क...