लखनऊ, जून 15 -- लखनऊ, संवाददाता। शहर में रविवार को कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं। इसमें दो केजीएमयू में भर्ती मरीज शामिल हैं। लक्षण आने पर डॉक्टरों ने जांच कराई तो कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, दो अन्य मरीज होम आइसोलेशन में हैं। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि केजीएमयू के मानसिक रोग विभाग में एक महिला 15 दिन से भर्ती है। डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। महिला मरीज में लक्षण आने पर डॉक्टरों ने नमूना लेकर जांच के लिए भेजा था, जहां से कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। दूसरा मरीज केजीएमयू के यूरोलॉजी विभाग में भर्ती हैं। उसकी भी जांच में कोरोना निकला है। डॉक्टरों का कहना है कि दोनों मरीजों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं। इसके अलावा एक मरीज चिनहट के मटियारी और दूसरा मरीज अलीगंज क्षेत्र में मिला है। जिले में अब तक कोविड...