बलिया, अगस्त 4 -- रतसर। समाजवादी पार्टी के नेता एवं विधान परिषद के उपनेता लाल बिहारी यादव रविवार को क्षेत्र भ्रमण किया। इस दौरान वह ग्राम पंचायत धन्नौतीधुरा के मदरसा व कस्बा स्थित जमा मस्जिद में संचालित मदरसे का अवलोकन कर पठन पाठन की जानकारी ली। उन्होंने दोनों मदरसों पर सोलर लाईट देने की घोषणा की। सपा नेता ने कहा कि नर्सरी से ही बच्चों के शिक्षा क्षेत्र की नींव मजबूत होनी चाहिए ताकि आगे चलकर वह संस्थान और क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें। इस मौके पर जमा मस्जिद के प्रबंधक शाहीद हुसैन, काशमुल अनवर,बेचू आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...