भदोही, अक्टूबर 1 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान संवाद। कोइरौना थाने के पास नारेपार शुक्लान गांव में चोरों ने दो मकानों को निशाना बनाया। सोमवार की रात को छत से मकानों में घुसे चोरों ने छह कमरों का ताला चटका कर करीब 25 लाख रुपए के आभूषण, नकदी पर हाथ साफ कर दिया। मंगलवार को पुलिस को मामले से अवगत कराया गया। उक्त गांव निवासी योगराज शुक्ला के दो मकान कोइरौना थाने के पास ही हैं। सोमवार की देर शाम स्वजन भोजन के बाद अपने कमरों में सोने चले गए। देर रात छत के सहारे मकान में चोर घुसे। इस दौरान छह कमरों का ताला तोड़कर अंदर रखे लोहे के बाक्स, आलमारी आदि को तोड़कर उसमें रखे सोने, चांदी के आभूषण, कीमती कपड़े तथा नकद पर हाथ साफ कर दिया। मामले की जानकारी मंगलवार की सुबह होने पर स्वजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। मकान स्वामी ने करीब 25 लाख रुपये की चोरी होने का ...