झांसी, नवम्बर 10 -- समथर थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने अलग-अलग स्थानों पर दो मकानों को निशाना बनाया। खिड़की का जंगला काटकर घरों में दाखिल हुए चोर सोने-चांदी के जेवरात समेत हजारों की नगदी समेटकर चंपत हो गए। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला हरीपुरी निवासी दयाराम पाल के बीती देर रात दूसरे कमरे में सो रहे थे। तभी स्टील का खिड़की का जंगला काटकर चोर घर में दाखिल हुए। इसके बाद उन्होंने अलमारी सूटकेस के लॉक चटकाए। उसमें रखे जेवरात समेत अन्य माल सामेटकर चंपत हो गए। पीड़ित के अनुसार चोर एक जोड़ी चांदी पायल, कमर पेटी सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए हैं। इसके बाद चोरों ने मोहल्ला लोहियान का रुख किया। यहां पप्पू साहू के घर में छत से जीने के सहारे कमरे में दाखिल हुए। उन्होंने अलमारी सूटकेस के लॉक चटकाए।...