हजारीबाग, अप्रैल 30 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि बड़‌कागांव-हजारीबाग रोड स्थित शांति नर्सिंग होम के सामने डिज्नीलैंड मेला सह मीना बाजार लगाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इस मेले में चार धाम यात्रा ,माता वैष्णो देवी, अमरनाथ गुफा का दिव्य दर्शन लोग कर सकेंगे। साथ ही टावर झूला, टोरा-टोरा, फ्रेज्जबील झूला, ब्रेक डांस झूला, नौका मारुति सर्कस भी होगा। बच्चों के मनोरंजन के लिए छोटे झूले खास तौर से उपलब्ध रहेगा।मीना बाजार में हर तरह की आधुनिक सामान की दुकान लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। आयोजक पंचम कुमार ने बताया की मेला लगाने को लेकर सारी तैयारियां जोरों पर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...