पूर्णिया, अप्रैल 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूर्णिया में 02 मई से 21 मई तक ईवीएम मशीनों का फर्स्ट लेवल चेक (एफएलसी) कार्य कराया जाना है। यह प्रक्रिया जिले के समाहरणालय स्थित वेयरहाउस में संपन्न होगी, जहां सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया जाएगा। निर्वाचन आयोग की इस सक्रियता से यह स्पष्ट है कि चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। उप निर्वाचन पदाधिकारी संजुला कुमारी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि एफएलसी प्रक्रिया के लिए हैदराबाद से विशेष रूप से 2300 बैलट यूनिट (बीयू), 1700 कंट्रोल यूनिट (सीयू) और 1800 वीवीपैट मशीनें मंगवाई गई हैं। इन मशीनों को सुरक्षित रूप से जिले में लाया...