बलिया, मई 1 -- बलिया। अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) की परीक्षा दो मई को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में होगी। इसकी जानकारी देते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया है कि कार्यकाल पूरा होने के चलते कुछ दिनों पहले इस पद पर तैनात शिक्षकों को हटा दिया गया है। इसके बाद से एआरपी के 82 पद रिक्त पड़े हुए हैं। उनका कहना है कि जिन शिक्षकों ने एआरपी पद के लिए आवेदन पत्र दिया है उनका इम्तिहान दो मई को जीजीआईसी में सुबह 10 बजे से होगी।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...