गाजीपुर, जुलाई 1 -- सेवराई। गहमर थाना क्षेत्र के सेवराई गांव में रविवार की रात चोरों ने सेवराई के काली माता मंदिर और मिश्रवलिया गांव के जोगी वीर बाबा मंदिर से 40 घंटा और दान पेटिका से हजारों रुपये चुरा लिया। दुस्साहसिक घटना से श्रद्धालुओं में आक्रोश है। पहली घटना सेवराई गांव स्थित प्रसिद्ध काली माता मंदिर में हुई। चोरों ने मंदिर परिसर में लगे दस पीतल के घंटे काटकर चोरी कर लिए। मंदिर में रखी गई दानपेटी का ताला काट कर उसमें दान के हजारों रुपये पार कर दिया। इससे पहले भी मंदिर में कई बार चोरी की घटना हो चुकी है। मिश्रवलिया गांव के पश्चिमी छोर पर स्थित जोगी वीर बाबा मंदिर में चोरों ने लगभग छोटे बड़े 30 घंटे काटकर चोरी कर लिए। दोनों ही घटनाएं एक ही रात में होने से क्षेत्रवासियों में भय और आक्रोश का माहौल है। चौकी प्रभारी पुष्पेश दूबे ने बताया कि...