लखनऊ, सितम्बर 21 -- बाजारखाला में दो मंजिले से गिरकर पेंटर अमित कुमार (47) की मौत हो गई। तालकटोरा रोड भरतपुरी निवासी भाई विपिन के मुताबिक अमित शनिवार सुबह हैदरगंज में स्थित एक मकान में पेंटिंग का काम करने गए थे। अमित पाड़ पर चढ़कर दूसरी मंजिल पर पुताई कर रहे थे। तभी वह अनियंत्रित होकर नीचे आ गिरे। साथी उन्हें आनन- फानन में ट्रामा सेंटर ले गए। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर बाजारखाला के बृजेश सिंह के मुताबिक तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...