लखीमपुरखीरी, जुलाई 23 -- थाना भीरा क्षेत्र के गांव देवा टांडा निवासी एक युवक मंगलवार की देर रात खाना खाने के बाद छत पर टहलने गया था। अचानक पैर फिसलने से वह नीचे जमीन पर आ गिरा। हादसे में युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना भीरा क्षेत्र के गांव देवा टांडा निवासी सूरजपाल का 25 वर्षीय पुत्र हिमांशु मंगलवार की रात करीब 11 बजे खाना खाने के बाद लाइट न आने की वजह से अपनी दो मंजिला छत पर टहलने के लिए गया था। बताते हैं कि छत से उसका पैर अचानक फिसल गया और हिमांशु नीचे जमीन पर आ गिरा। हादसे में हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसको अस्पताल लेकर पहुंचते इससे पहले उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...