प्रयागराज, अगस्त 17 -- प्रयागराज, संवाददाता। कैंट इलाके में एक पेंटर की दो मंजिला मकान से गिरकर मौत हो गई। घटना सीढ़ी से पैर फिसलने के कारण हुई। राजापुर कैंट निवासी 50 वर्षीय ओम प्रकाश पेंटिंग का काम करते थे। शनिवार को वह ऊंचवागढ़ी निवासी एक व्यक्ति के घर काम कर रहे थे। अपराह्न लगभग 3.30 बजे सीढ़ी से पैर फिसलने से वह दूसरी मंजिल से बगल वाले मकान की छत पर गिर गए। सिर में गंभीर चोट आने से उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। ओम प्रकाश के परिवार में पत्नी, तीन बेटे और दो बेटियां हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...