लखनऊ, अगस्त 5 -- लखनऊ, संवाददाता। आदिल नगर के जनता अस्पताल में गर्भवती की सिजेरियन डिलीवरी के बाद हुई मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक ने जांच शुरू की है। मंगलवार को वह टीम के साथ जनता अस्पताल पहुंचे। अस्पताल का संचालन घर से किया जा रहा है। अस्पताल का सीएमओ कार्यालय में पंजीकरण भी नहीं है। जांच के समय अस्पताल में डॉक्टर नहीं थे। न ही मरीजों के लिए जरूरी सुविधाएं वहां देखने को मिलीं। इस पर एडी मंडल ने संचालक को अस्पताल के सभी दस्तावेजों के साथ तलब किया है। विकासनगर गंजरहा पुरवा निवासी आनंद कुमार गौतम की पत्नी सुषमा देवी (28) को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर कुर्सी रोड आदिल नगर के जनता अस्पताल (जनता मेडिकल सेंटर) में भर्ती कराया गया था। आपरेश के बाद उसने शिशु को जन्म दिया। रात में सुषमा के टांकों से रक्तस्राव होने लगा। देर रात दूसर...