लखीमपुरखीरी, जून 18 -- तहसील क्षेत्र के गांव विष्णुपुर में मंगलवार को चारा खाने के बाद दो भैंसों की मौत हो गई। पशुपालक को आशंका है कि उसकी भैंसों को जहर दिया गया है। विष्णुपुर निवासी सुमित्रा देवी ने गांव के ही एक व्यक्ति पर आरोप लगाया है कि उसने चारे में जहर मिलाकर भैंसों को खिलाया है जिससे चारा खाने के बाद ही उनकी मौत हो गई। इनमें से एक भैंस दूध देती थी जबकि दूसरी गर्भवती थी। दोनों भैंसों की मौत होने से सुमित्रा को करीब एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। परिवारजनों ने यूपी 112 को सुचना दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली। बुधवार को दिन में पलिया के पशु चिकित्सक डा. वीरबहादुर सिंह ने अपनी टीम के साथ दोनों भैैंसों का पोस्टमार्टम किया और उनका तथा चारे का सेंपल लेकर आईवीआरआई बरेली भेज दिया है। सेंपल की रिपोर्ट आने...