महाराजगंज, फरवरी 25 -- सोनौली, हिन्दुस्तान संवाद। नेपाल के मकवानपुर जिले की पुलिस ने अवैध पिस्तौल के साथ दो भारतीय नागरिकों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने ईस्ट-वेस्ट हाईवे पर हेटौडा-15 स्थित राटोमेट से एक पिस्तौल और गोलियों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान बिहार राज्य के सिहुहर जिले के धनहरा गांव निवासी 22 वर्षीय धीरज कुमार और बिहार राज्य के मोतिहारी जिले के बहरी गांव निवासी 26 वर्षीय दीपक कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से एक राउंड लोडेड एक 9 एमएम ऑटो पिस्तौल तथा माचिस की डिब्बी में छिपाकर रखी गई दो गोलियां बरामद की हैं। जिला पुलिस कार्यालय, मकवानपुर के प्रमुख बिश्वराज खड़का ने बताया कि रौतहट जिले के गौर से हेटौडा आ रही एक बस की जांच के दौरान दो लोगों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया। बताया कि एक विशेष...