काशीपुर, अगस्त 14 -- काशीपुर। एक युवक ने दो भाइयों पर गाली-गलौज कर उसके व उसके दोस्त के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कटोराताल निवासी विशाल पाल पुत्र विनोद पाल ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि वह 13 अगस्त को कटोराताल स्थित एक कंफैक्शनरी की दुकान के पास खड़ा होकर अपने मित्र मोहित पाल के साथ बातचीन कर रहा था। इस दौरान वहीं का निवासी साजिद और उसका भाई आते ही गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर वह अपने घर के अंदर से गाडी का साइलेंसर व लोहे के डंडे ले आए तथा उन पर हमला कर घायल कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...