मुंगेर, जनवरी 23 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता। टेटियाबंबर थानाक्षेत्र अंतर्गत खपड़ा गांव में मंगलवार को रास्ता विवाद में दो भाइयों की मौत के तीसरे दिन एक मृतक शैलेश कुमार की पत्नी सविता देवी ने थाना में आवेदन देकर पांच लोगों क्रमशः बड़े भैंसुर अशोक कुमार उनकी पत्नी रंभा देवी, पुत्र संदीप कुमार, दूसरे भैंसूर मदन मोहन एवं उनकी पत्नी सुनीता देवी को नामजद किया है। गौरतलब है कि स्व. राजेंद्र प्रसाद के चार पुत्रों में सबसे बड़ा अशोक कुमार परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं। जबकि दूसरा मदन मोहन जो घटना के वक्त पत्नी के साथ घर में था। तीसरा मुकेश जिसकी पत्नी 2 वर्ष पूर्व ही घर छोड़ कर चली गई थी और चौथा शैलेश जिसकी पत्नी घटना के वक्त मायके में थी। घटना के दिन मुकेश एवं शैलेश अपने-अपने घरों में अकेले थे। शैलेश की पत्नी घटना के बाद मायके से आई। दूसरे ...