रांची, मई 14 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के ओबरिया में दो भाईयों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई। घटना आठ मई की है। गौरव गुप्ता की पत्नी सपना कुमारी और गौतम गुप्ता ने एक-दूसरे के विरूद्ध एयरपोर्ट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सपना कुमारी ने प्राथमिकी में गौतम गुप्ता और मधु गुप्ता को आरोपी बनाया है। आरोप लगाया है कि गौतम ने उनके पति समेत परिवार के सदस्यों के साथ आठ मई को मारपीट की। इस घटना में उन्हें चोट भी आयी। वहीं, गौतम ने प्राथमिकी में गौरव गुप्ता और सपना गुप्ता को आरोपी बनाया है। आरोप लगाया गया कि आरोपियों ने उन्हें और उनकी पत्नी व बच्चों पर जान लेवा हमला किया। धारदार हथियार से वार किया। इससे उनका सिर फट गया। शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट लगी। इधर, दर्ज प्राथमिकी के आधार पर प...