गिरडीह, जुलाई 11 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। घर से पानी निकालने के सवाल पर गुरूवार दोपहर दो भाईयों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट की घटना मे एख पक्ष से अनिल पासी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल व्यक्ति का बेंगाबाद के सामुदायिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार करााया गया। इस सिलसिले में भुक्तभोगी ने थाना में आवेदन देकर पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी है। यह मामला महुआऱ गांव से जुडा हुआ है। भुक्तभोगी ने कहा कि बरसात का जमा हुआ पानी को वह घऱ से निकाल रहा था। इस बीच विरोधी खेमा के लोगों ने पानी निकासी पर आफत जताया। इस सवाल पर दोनों पक्षों के बीच नोंकझोंक हो गई और विरोधी खेमा डंडा से अनिल पासी के सिर पर वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...